हिसार में हुई खापों की महापंचायत, सरकार को दिया 9 जनवरी तक बातचीत का अल्टीमेटम!
हिसार में हुई खाप महापंचायत में तीन अहम फैसले लिए गए। किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर है, भारत सरकार उनसे बातचीत करे। अगर सरकार बातचीत नहीं करती तो 9 तारीख को मुजफ्फरनगर में इससे भी बड़ी महापंचायत होगी।
दूसरा फैसला अगर किसान संगठन इकट्ठा होने के लिए कहीं भी पंचायत करते हैं अगर वो आज महापंचायत में गठित 11 सदस्य कमेटी की जरूरत महसूस करते हैं और हमें बुलाएंगे तो हम मध्यस्थता के लिए जाएंगे।
अगर सभी किसान संगठन इकट्ठा होकर लड़ाई लड़ते हैं तो खाप पंचायतें उनका समर्थन करेंगी अलग-अलग आंदोलन में नहीं खाप साथ नहीं देगी।
- With inputs from our correspondent