हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच पथराव, कई गाड़ियों को लगाई आग, इंटरनेट सेवा बंद
ब्यूरो : हरियाणा के नूंह में आज यानि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान भारी बवाल देखने को मिला। इस दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। इसके अलावा पुलिस पर भी पथराव किया गया।
मिली जानकरी के मुताबिक इसमें कुछ लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यह यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसकी वजह से पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गौ रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था। मोनू मानेसर पर मेवात से लगते राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले नासिर-जुनैद की हत्या का आरोप है। उस पर राजस्थान पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया हुआ है।
इस यात्रा में नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर ने भी शामिल होना था। हंगामा होने तक मोनू मानेसर यात्रा में पहुंचा नहीं था। मोनू मानेसर ने खुद सोमवार को वीडियो जारी कर कहा था कि वह यात्रा में शामिल होगा।
- PTC NEWS