Sat, Dec 20, 2025
Whatsapp

बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचने पर बदला PM MODI का लुक, हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पहुंच चुके हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 09th 2023 11:18 AM
बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचने पर बदला PM MODI का लुक, हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर

बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचने पर बदला PM MODI का लुक, हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे हो गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते पीएम मोदी भी मैसूर पहुंच गए हैं। मैसूर पहंुचने पर पीएम का लुक पूरी तरह बदला हुआ नज़र आया। 


इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था। जिसके बाद उन्होंने खुली जीप में बांदीपुर टाइगर रिजर्व घूमने का आनंद लिया। हालांकि इसके बाद वह तमिलनाडु की सीमा से लगते मुदुमलई नेशनल पार्क भी जाएंगे और थेप्पाकडु  एलिफेंट कैंप का दौरा करने का भी प्लान है। 


आपको बता दें कि हाथी रघु इस एलिफेंट पार्क का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसमें एक फिल्म जो ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ जो रघु और उसे पालनेवालों पर बनी है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है। जिसके बाद यह काफी चर्चा में आ गए थे।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान चामराजनगर जिले में बने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में भी जाएंगे। वहां स्टाफ से बातचीत कर मोदी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर्स से भी मुलाकात करेंगे। 



- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK