बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचने पर बदला PM MODI का लुक, हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर
ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे हो गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते पीएम मोदी भी मैसूर पहुंच गए हैं। मैसूर पहंुचने पर पीएम का लुक पूरी तरह बदला हुआ नज़र आया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Bandipur Tiger Reserve in Karnataka pic.twitter.com/Gvr7xpZzug
— ANI (@ANI) April 9, 2023
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था। जिसके बाद उन्होंने खुली जीप में बांदीपुर टाइगर रिजर्व घूमने का आनंद लिया। हालांकि इसके बाद वह तमिलनाडु की सीमा से लगते मुदुमलई नेशनल पार्क भी जाएंगे और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का दौरा करने का भी प्लान है।
PM Narendra Modi is on the way to the Bandipur and Mudumalai Tiger Reserves: PMO pic.twitter.com/QxBUDphalk — ANI (@ANI) April 9, 2023
आपको बता दें कि हाथी रघु इस एलिफेंट पार्क का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसमें एक फिल्म जो ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ जो रघु और उसे पालनेवालों पर बनी है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है। जिसके बाद यह काफी चर्चा में आ गए थे।
_9189985c18541aba9f500c21721c162c_1280X720.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान चामराजनगर जिले में बने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में भी जाएंगे। वहां स्टाफ से बातचीत कर मोदी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर्स से भी मुलाकात करेंगे।
- PTC NEWS