Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

UP police encounter: यूपी में 3 कुख्यात अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- November 12th 2022 10:36 AM
UP police encounter: यूपी में 3 कुख्यात अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली

UP police encounter: यूपी में 3 कुख्यात अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली

फतेहपुर/ज्ञानेंद्र शुक्ला: अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के मकसद से यूपी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत देर रात पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

बदमाशों के पास से गुजरात नंबर की एक बाइक, तीन तमंचे और कारतूस भी बरामद हुई है, घटना ललौली थाना क्षेत्र के गौरी पुल के पास हुई है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश बहुत ही शातिर हैं, उनके खिलाफ गुजरात के अलावा कई थानों में संगीन आपराधिक धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। शातिर अपराधी जुल्फिकार उर्फ गुंडे और गौसुल बरा दोनों के ही पैर में गोली लगी है, जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।


जुल्फकार के खिलाफ सूरत (गुजरात) में 09 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी गौसुल के खिलाफ फतेहपुर जनपद में तीन और सूरत (गुजरात) में 1 मामला पंजीकृत है। एसपी ने इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाली टीम को 25000 रुपये का नगद इनाम देने का ऐलान किया है।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK