Sun, Dec 7, 2025
Whatsapp

दिवाली के मौके पर सिरसा के बाज़ारों में बढ़ी रौनक, पर ग्राहक क्यों है ग़ायब !

बाजारों में आमलोगों की चहल पहल तो खूब दिखाई दे रही है लेकिन दुकानों में काफी कम संख्या में ग्राहक दिखाई दे रहे है। हालाँकि अभी दिवाली को 3 दिन का समय पड़ा है ऐसे में दुकानदारों को अगले तीन दिनों में काम काज और भी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है

Reported by:  Surendra Sawant  Edited by:  Baishali -- October 28th 2024 03:21 PM
दिवाली के मौके पर सिरसा के बाज़ारों में बढ़ी रौनक, पर ग्राहक क्यों है ग़ायब !

दिवाली के मौके पर सिरसा के बाज़ारों में बढ़ी रौनक, पर ग्राहक क्यों है ग़ायब !

सिरसा में दिवाली के त्यौहार को लेकर जहाँ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है वही दुकानों से फ़िलहाल ग्राहक गायब ही दिखाई दे रहे है, यानी बाजारों में आमलोगों की चहल पहल तो खूब दिखाई दे रही है लेकिन दुकानों में काफी कम संख्या में ग्राहक दिखाई दे रहे है। हालाँकि अभी दिवाली को 3 दिन का समय पड़ा है ऐसे में दुकानदारों को अगले तीन दिनों में काम काज और भी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है।



पिछले कुछ सालों के मुकाबले में इस बार महंगाई ने भी मार्केट पर काफी असर डाल दिया है। लोग भले ही खरीददारी कर रहे हो लेकिन पहले के मुकाबले में खरीददारी कम ही कर रहे है। दुकानों में ग्राहक कम दिखाई देने से दुकानदारों की चिंताए बढ़ती जा रही है दिवाली के त्यौहार को केवल 3 दिन का समय शेष रह गया है लेकिन दूकानदार अभी भी ग्राहकों की तलाश में तरस रहे है। दिवाली के त्योहार से एक हफ्ते पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है और दुकानदार भी अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह से सजाते है ताकि दिवाली के त्यौहार पर उनका काम काज खूब चले और लक्ष्मी माता उनपर अपना आर्शीवाद बनाए रखे।

ग्राहकों का कहना है कि इस बार दिवाली के त्यौहार पर मिट्टी के दिए ही ज्यादा खरीद रहे है चाइनीज लड़ियों को नहीं खरीद रहे है। ग्राहकों का कहना है कि दिवाली के त्यौहार की रौनक इस बार भी ज्यादा अच्छी नहीं है, बल्कि घर के लिए जरूरी चीजें ही खरीद रहे है। वहीं दुकानदारों के मुताबिक चाइनीज लड़ियों के साथ मिट्टी के दिए भी लोग खरीद रहे है। घर को सजाने के लिए काफी वैरायटी है, लोग अपनी इच्छा अनुसार खरीद रहे है। महंगी लड़ियों को लोग कम ही खरीद रहे है। फ़िलहाल दिवाली के त्योहार को अभी 3 दिन का समय बाकी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि दिवाली के त्यौहार पर काम काज अच्छा होगा. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK