Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 27th 2019 04:21 PM
पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

श्रीनगर। पुलवासा जैसा आतंकी हमला दोहराने की फिराक में बैठे आतंकियों के मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा जम्मू-राजौरी हाईवे पर लगाए गए आईईडी का समय रहते पता लगा लिया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। सुरक्षाबलों ने आईईडी को बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया है।

आतंकियों का मकसद इस सड़क से गुजरने वाले नागरिक और सैन्य वाहनों को निशाना बनाना था, जिसे नाकाम बना दिया गया है। [caption id="attachment_300477" align="aligncenter" width="700"]pulwama-terror-attack 1 14 फरवरी को आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था।[/caption] गौरतलब है कि श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर गत 14 फरवरी को आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और लगातार आतंकियों की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं। यह भी पढ़ें : थाने के अंदर से पुलिसवालों की ‘करतूत’ आई बाहर, महिला को बैल्ट से बर्बरतापूर्वक पीटा

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK