Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

भारत के हथियारों के जखीरे में शामिल हुआ एक और अचूक अस्त्र, सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का सफल परीक्षण

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 13th 2021 05:26 PM -- Updated: December 13th 2021 05:58 PM
भारत के हथियारों के जखीरे में शामिल हुआ एक और अचूक अस्त्र, सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का  सफल परीक्षण

भारत के हथियारों के जखीरे में शामिल हुआ एक और अचूक अस्त्र, सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का सफल परीक्षण

नेशनल डेस्क: देश की समुद्री ताकत में और इजाफा हुआ है। भारत ने अपने हथियारों के जखीरे में एक और अचूक अस्त्र को शामिल किया है। आज ओडिशा में बालासोर के तट पर लॉन्ग रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड ऑफ टॉरपीडो (SMART) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस लॉन्चिंग के बाद डीआरडीओ ने कहा कि टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं ज्यादा, एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को डिजाइन किया गया है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें टॉरपीडो के साथ मिसाइल भी होती है। SMART एक तरह की एंटी शिप मिसाइल होती है, जिसमें कम वजन का एक टॉरपीडो लगाया जाता है। इस टॉरपीडो का इस्तेमल पेलोड के जैसे होता है। इन दोनों की ताकत से ये एक एंटी-सबमरीन मिसाइल बन जाती है। इससे जहां मिसाइल की ताकत तो मिलती ही है, साथ ही टॉरपीडो की मदद से इसमें पनडुब्बी को ध्वस्त करने की ताकत भी आज जाती है। हालांकि अभी इसकी रेंज को लेकर सही अनुमान नहीं लगाया गया है। इससे इंडियन नेवी की समंदर में वॉर पावर और विध्वंसक हो सकती है।

देश के पास वरुणास्त्र नाम से एक एंटी सबमरीन टॉरपीडो भी है, जो जीपीएस की मदद से दुश्मन की पनडुब्बी को निशाना बनाने की ताकत रखता है। अगर स्मार्ट की वरुणास्त्र से तुलना की जाए तो ये काफी हल्का है। चीन के साथ लद्दाख में तनाव के बीच डीआरडीओ पिछले काफी वक्त से बेहद एक्टिव है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK