Advertisment

covid update: भारत में आज 10 हजार से कम कोरोना के केस, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत

author-image
Vinod Kumar
New Update
covid update: भारत में आज 10 हजार से कम कोरोना के केस, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत
Advertisment
भारत में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में आज 10 हजार से भी कम कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 9,520 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई। पिछले कल कोरोना के 10,256 नए मरीज सामने आए थे और 68 लोगों की मौत थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 736 की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय एक्टिव केस 87,311 हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.20% हैं। corona5 (1) भारत में इस समय रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 12,875 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 4,37,83,788 पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 87 हजार 311 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3396 की गिरावट दर्ज की गई है। publive-image देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 597 लोग कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 98 हजार 696 हो गई है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.80% है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.50% है। corona2 वहीं, अब तक 211 करोड़ 39 लाख 81 हजार 444 कोरोना वैक्सीन की खुराक लोगों को दी चुकी है। पिछले 24 घंटे में 25 लाख 86 हजार 805 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 3,81,205 कोरोना सैंपल जांचे गए हैं। भारत ने अब तक 88.47 करोड़ कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।-
covid-19 corona-virus corona corona-update corona-vaccination
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment