यूएई से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिग, इंजन में आई थी खराबी
यूएई के शारजाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसका कारण विमान के इंजन में आई खराबी को बताया जा रहा है। पिछले दो सप्ताह में कराची एयरपोर्ट पर किसी भारतीय यात्री विमान की आपात लैंडिंग की ये दूसरी घटना है।
विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने विमान को पाकिस्तान के कराची की तरफ मोड़ दिया। पायलट ने पाकिस्तानी एटीसी से लैंड करने की अनुमति मांगी। इसके बाद पायलट को कराची एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति मिल गई।
एयरलाइन कराची में एक और विमान भेजने की योजना बना रही है, ताकि विमान में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया जा सके और फंसे हुए यात्रियों को वापस लाया जा सके। पाकिस्तान के इंजीनियर भी तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है।
5 जुलाई को स्पाइसजेट के एक विमान की आपात लैंडिंग पाकिस्तान के कराची में हुई थी, बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के चलते विमान की यहां इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। स्पाइसजेट का ये विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था। बता दें कि हाल के दिनों में स्पाइसजेट के कई विमानों के साथ घटनाएं हुई हैं और उन्हें आपात लैंडिंग करनी पड़ी है।
स्पाइस जेट ने कहा था कि दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखना शुरू हो गई थी। इसके बाद विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया था।