Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा, कहा: जिंदा है शीना बोरा...जांच के लिए सीबीआई को लिखी चिट्ठी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 16th 2021 01:15 PM
इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा, कहा: जिंदा है शीना बोरा...जांच के लिए सीबीआई को लिखी चिट्ठी

इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा, कहा: जिंदा है शीना बोरा...जांच के लिए सीबीआई को लिखी चिट्ठी

नेशनल डेस्क: शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) में एक बार फिर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने जेल से केंद्रीय जांच एजेंसी को एक पत्र लिखा है। पत्र में इंद्राणी ने एजेंसी से कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और सीबीआई को उसे ढूंढना चाहिए। इंद्राणी सीबीआई को लिखी चिट्ठी में बताया है कि जेल में उसे मिली एक महिला कैदी ने उसे बताया है कि शीना बोरा से वो कश्मीर में मिली थी। इंद्राणी ने सीबीआई से जांच की मांग की है। इंद्राणी की वकील का कहना है इंद्राणी ने पत्र सीधे सीबीआई को लिखा है इसलिए उसके अंदर क्या लिखा है उन्हें पता नहीं है और वो गुरुवार को जेल में इंद्राणी से मिलने के बाद ही कुछ बता पाएंगी। [caption id="attachment_558803" align="alignnone" width="300"]Indrani Mukerjea Told top CBI Sheena Bora is Alive in Kashmir  शीना बोहरा (फाइल फोटो)[/caption] शीना बोरा की हत्या 2012 में हो गई थी। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि इंद्राणी अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकती हैं। शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। [caption id="attachment_558799" align="alignnone" width="300"]Indrani Mukerjea Told top CBI Sheena Bora is Alive in Kashmir  इंद्राणी मुखर्जी[/caption] श्यामवर ने मुंबई पुलिस को बताया था कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इंद्राणी शीना को अपनी बहन बताती थी। आगे जांच में पता चला कि शीना बोरा इंद्राणी की पहली बेटी थी जो अपनी मां को मुंबई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जांच में ये भी सामने आया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने बेटी शीना और बेटे मिखाइल को छोड़ दिया था। शीना को अपनी मां के बारे में तब पता चला था जब उनकी तस्वीर मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी के साथ एक मैग्जीन में छपी थी। उसके बाद कथित तौर पर शीना मुंबई आईं। उनकी मां इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया। यहां तक कि अपने पति पीटर मुखर्जी को भी यही बताया, लेकिन 2012 में शीना गायब हो गईं। बाद में राहुल मुखर्जी (पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी के बेटे) ने शीना के बारे में जानने की कोशिश की। राहुल और शीना प्यार करते थे। राहुल ने बाद में बताया कि शीना विदेश में रहना चाहती थी क्योंकि वो कुछ करते नहीं थे। 2015 में जब मामला सामने आया तो जांच में पता चला कि इंद्राणी ने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया। जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। हालांकि, इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था। इंद्राणी के गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी बेटी की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने उनके पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। ट्रायल के दौरान ही इंद्राणी और पीटर ने तलाक ले लिया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK