Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

T-20 world cup 2022: आयरलैंड ने किया वेस्टइंडीज का शिकार, टी-20 विश्व कप से बाहर हुए चैंपियन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 21st 2022 01:20 PM
T-20 world cup 2022: आयरलैंड ने किया वेस्टइंडीज का शिकार, टी-20 विश्व कप से बाहर हुए चैंपियन

T-20 world cup 2022: आयरलैंड ने किया वेस्टइंडीज का शिकार, टी-20 विश्व कप से बाहर हुए चैंपियन

T-20 world cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रही टी-20 विश्व कप (T-20 world cup 2022) में बड़ा उल्टफेर हुआ है। दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को आज आयरलैंड (Ireland vs West Indies) से शिकस्त मिली। इससे पहले स्कॉटलैंड ने भी वेस्टइंडीज को हराया था। आयरलैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज का सफर इस विश्व कप में क्वालीफायर राउंड में समाप्त हो गया। आयरलैंड ने विश्वविजेता टीम को 9 विकेट से हरा दिया। ऐसा पहली बार है जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। ICC रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। वेस्टइंडीद को हराने के साथ ही आयरिश टीम सुपर-12 राउंड में पहुंच गई। वेस्टइंडीज की हार की मुख्य वजह उसके बल्लेबाज और गेंदबाज रहे। दोनों ने ही फील्ड पर खराब प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर्स में मात्र 146 रन बनाए। आयरलैंड के लेग स्पिनर डेलानी ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बिग हिटर के लिए पहचानी जानी वाली वेस्टइंडीज की बैटिंग धीमी रही। विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। चार्ल्स ने 24 कप्तान निकोलस पूरन ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। लगातार विकेटों के पतन के बीच ब्रैंडन किंग ने नाबाद 62 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर्स में ओडेन स्मिथ और किंग ने कुछ शॉटस खेलकर टीम को 146 रनों तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कैरिबियन गेंदबाजों पर टूट पड़ी। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग, कप्तान एंड्रयू बलबिर्नी ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई। पॉल स्टर्लिंग और कप्तान बलबिर्नी ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में सिर्फ 73 रन जोड़े। इसके बाद लॉर्कन टकर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK