Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा JDU, अपने दम पर लड़ेगा चुनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 09th 2019 05:37 PM -- Updated: June 09th 2019 05:39 PM
बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा JDU, अपने दम पर लड़ेगा चुनाव

बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा JDU, अपने दम पर लड़ेगा चुनाव

पटना। जनता दल यूनाइटेड बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा। जेडीयू आने वाले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगा। जम्मू कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में जेडीयू अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। यह फैसला जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को लिया गया। यह भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी हरियाणा कोर ग्रुप की बैठक, अमित शाह ने की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विश्वास जताया कि नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी जदयू मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा यूएसपी हमारा काम है और उसी की बदौलत हम अन्य राज्यों में भी बढ़ेंगे। [caption id="attachment_304886" align="aligncenter" width="700"]JDU Meeting 1 बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा JDU, अपने दम पर लड़ेगा चुनाव[/caption] हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा, “मन में किसी प्रकार का भ्रम न रखें... हमलोग एनडीए में हैं... एनडीए में रहेंगे... बिहार में 2020 का चुनाव साथ लड़ेंगे। यह भी पढ़ें : पीएम ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, बोले- फिर उठा खड़ा होगा श्रीलंका —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK