Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पीएम ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, बोले- फिर उठा खड़ा होगा श्रीलंका

Written by  Arvind Kumar -- June 09th 2019 02:57 PM
पीएम ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, बोले- फिर उठा खड़ा होगा श्रीलंका

पीएम ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, बोले- फिर उठा खड़ा होगा श्रीलंका

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को श्रीलंका पहुंचे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भंडरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के उस चर्च भी गए जहां पर ईस्टर के मौके पर आतंकी हमला हुआ था। उन्होंने यहां आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। [caption id="attachment_304854" align="aligncenter" width="700"]PM Modi Srilanka 2 पीएम ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, बोले- फिर उठा खड़ा होगा श्रीलंका[/caption] आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से उठेगा। आतंक के कायरतापूर्ण कृत्य श्रीलंका की भावना को नहीं हरा सकते। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।'

प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति सिरिसेना और मैं इस बात पर सहमत हूं कि आतंकवाद एक संयुक्त खतरा है जिसके खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने एक साझा, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के लिए श्रीलंका के साथ साझेदारी करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह भी पढ़ेंदिल्ली में बीजेपी हरियाणा कोर ग्रुप की बैठक, अमित शाह ने की अध्यक्षता
—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...