Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

कपूरथला बेअदबी मामले में बड़ा खुलासा, सीएम चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 11:55 AM
कपूरथला बेअदबी मामले में बड़ा खुलासा, सीएम चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

कपूरथला बेअदबी मामले में बड़ा खुलासा, सीएम चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

पंजाब: कपूरथला के निजामपुरप में हुई बेअदबी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि गुरुद्वारा में बेअदबी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। अब इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में संशोधन किया जाएगा। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है। [caption id="attachment_561083" align="alignnone" width="300"]Kapurthala sacrilege case no evidence that sacrilege was done, कपूरथला बेअदबी, कपूरथला युवक की हत्या, कपूरथला गुरुद्वारा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कपूरथला में मारे गए युवक की वायरल तस्वीर[/caption] वहीं, जिस युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था, उसका पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे। युवक के शरीर पर शार्पकट के 30 निशान मिले हैं। हालांकि, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट के लिए उसके दांत, बाल और खून के सैंपल भेजे गए हैं। [caption id="attachment_561084" align="alignnone" width="300"]Kapurthala sacrilege case no evidence that sacrilege was done, कपूरथला बेअदबी, कपूरथला युवक की हत्या, कपूरथला गुरुद्वारा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कथित बेअदबी की घटना के बाद गुरुद्वारे में जुटी थी भीड़[/caption] बता दें कि रविवार को कपूरथला के निजामपुर गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में घुसे एक युवक पर बेअदबी करने का आरोप लगा था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि, पुलिस का कहना था कि युवक की हत्या चोरी करने के शक में हुई थी। बेअदबी से इसका लेना-देना नहीं था। [caption id="attachment_561085" align="alignnone" width="300"]Kapurthala sacrilege case no evidence that sacrilege was done, कपूरथला बेअदबी, कपूरथला युवक की हत्या, कपूरथला गुरुद्वारा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बेअदबी के आरोप में की गई थी युवक की हत्या[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK