पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ लगातार जारी है। इस बीच पुलिस को एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस ने संयुक्त अभियान में शौपियां जिला में आतंकवादी को धर दबोचा है।
पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना
हिदायतुल्ला नाम का यह आतंकी लश्कर ए मुस्तफा संगठन का कमांडर बताया जा रहा है। लश्कर के मुस्तफा जैश ए मोहम्मद का ही आतंकी गुट है। बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में जुटी है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आतंकी जम्मू में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hidayatullah Malik, a categorized terrorist from #Shopian district has been caught in a joint operation by #Jammu #Police & #Anantnag Police. The said #terrorist is the Chief of #Lashkar-e-Mustafa, a front organization of #Jaish e Mohammad in #Kashmir valley.
— IGP Jammu (@igpjmu) February 6, 2021
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा
पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना
बता दें कि 31 जनवरी की शाम भी पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हथियार और एक कार बरामद हुई थी। ये आतंकी पुलिस और सेना के कुछ प्रतिष्ठानों पर हमला करने की प्लानिंग में शामिल थे।