Advertisment

दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा

author-image
Arvind Kumar
New Update
दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा
Advertisment
नई दिल्ली। 26 जनवरी को
Advertisment
दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में वांछित आरोपी दीप सिद्धू का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू व उसके साथियों की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना वाले को 1 लाख रुपये का
Advertisment
नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कथित संलिप्तता के लिए जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपए का ईनाम रखा है। Punjabi Actor Deep Sidhu दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा publive-imageगौर हो कि जिस समय लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराया गया उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद था। आरोप है कि दीप सिद्धू के भड़काने पर ही लोगों ने 26 जनवरी को उपद्रव मचाया। लेकिन वारदात के बाद से दीप सिद्धू फरार चल रहा है।
Advertisment
Punjabi Actor Deep Sidhu दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस बीच दीप सिद्धू लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने वीडियो जारी कर रहा है। Punjabi Actor Deep Sidhu दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा रविवार को दीप सिद्धू ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात कही। दीप सिद्धू ने कहा कि पंजाबियों ने उन्हें अच्छा सिला दिया। दीप सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर खाली डंडे में निशान साहिब का झंडा लगाया गया। अगर उस समय सभी ने एक सुर में होकर सरकार को जगाने का प्रयास किया होता तो शायद अच्छा होता। लेकिन उन्हें गद्दार बना दिया गया। -
delhi-police-announced-cash-rewards punjabi-actor-deep-sidhu deep-sidhu-arrest 1-lakh-reward-on-deep-sidhu-arrest jan-26-violence-in-delhi flag-hoisted-at-red-fort
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment