हरियाणा कांग्रेस के किसान मोर्चा प्रभारी समेत इनेलो के पूर्व महासचिव AAP में हुए शामिल, हिमाचल का चुनाव जीतेगी पार्टी: सुशील गुप्ता
पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उत्साह से लबरेज आम आदमी पार्टी ने हरियाणा, हिमाचल में अपनी नजरें गड़ा दी हैं। पार्टी ने हरियाणा-हिमाचल में अपना विस्तार शुरू कर दिया है। लगातार आप हरियाणा में अपना कुनबा बढ़ा रही है। पार्टी इस हफ्ते अपना डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है।
इसी बीच राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा आप प्रभारी ने कहा कि हरियाणा के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के किसान मोर्चा के प्रभारी समेत करीब 100 लोग आप में शामिल हुए। इसके साथ ही पूर्व प्रदेश महासचिव इनेलो राजीव गोंडर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
[caption id="attachment_610024" align="alignnone" width="700"] फाइल फोटो[/caption]
सुशील गुप्ता ने कहा कि आप हरियाणा में विधायकों को फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं करेगी। सबकी इंस्पेक्शन के बाद ही विधायकों की पार्टी में एंट्री होगी। आम आदमी पार्टी धर्म की राजनीति छोड़कर काम की राजनीति करती है। बिजली, पानी, रोजगार, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
[caption id="attachment_609296" align="alignnone" width="700"]
फाइल फोटो[/caption]
सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब के नतीजों के बाद लोगों में बदलाव देखने को मिल रहा है। गांव-गांव से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मनोहर लाल लोगों को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। जनता महंगाई से जूझ रही है। हरियाणा के विधायक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी काम कर लो केजरीवाल आ रहा है।
[caption id="attachment_475113" align="alignnone" width="700"]
फाइल फोटो[/caption]
आम आदमी पार्टी सबसे फास्ट ग्रोइंग पार्टी है। हम हिमाचल का विधानसभा चुनाव जीतने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल को जनता भावी प्रधानमन्त्री के रूप में देख रही है। सभी पार्टियां मिलकर केजरीवाल पर आरोप लगाती हैं।