Sat, Dec 20, 2025
Whatsapp

सगे मामा ने अपनी नाबालिग भांजी-भांजों का किया यौन शोषण, 16 साल की बच्ची ने स्कूल में बताई आपबीती

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 22nd 2022 02:55 PM
सगे मामा ने अपनी नाबालिग भांजी-भांजों का किया यौन शोषण, 16 साल की बच्ची ने स्कूल में बताई आपबीती

सगे मामा ने अपनी नाबालिग भांजी-भांजों का किया यौन शोषण, 16 साल की बच्ची ने स्कूल में बताई आपबीती

यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: जिले में एक कलयुगी मामा ने सभी रिश्तों को कलंकित कर दिया। यहां एक सगे मामा ने अपनी हवस मिटाने के लिए अपनी दो भांजियों और दो भांजो का यौन शोषण किया। आरोपी ने बच्चों को धमकी दी थी कि अगर इसके बारे में को बताया तो वो उन्हें जान से मार देगा। आरोपी कई दिनों से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। आखिर में 16 साल की बच्ची ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर स्कूल में आपबीती बताई। बच्ची ने बताया की उसके सभी छोटे बहन भाइयों के साथ उनका मामा गलत काम करता है। Man-gets-death-for-rape-5 इसके बाद स्कूल से मामला चाइल्ड लाइन के पास पहुंचा, जिसके बाद बच्चों को घर से रेस्क्यू कर उनकी कॉउंसलिंग करवाई और मेडिकल करवा कर छछरौली बालकुंज भेजा गया। वहीं आरोपी मामा के खिलाफ विभिन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। Man-gets-death-for-rape-3 चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपई ने इस मामले और बच्चो के साथ लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर मामलों में घर वाले ही बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अंजू वाजपेई ने कहा कि अगर घर मे कोई भी ऐसी हरकत करे और समय आवाज उठाई जाए तो काफी हद तक ऐसे मामलों पर रोक लग सकती है। Minor's-rape-in-train-shocks-Mumbai-2


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK