india corona update: भारत में आज फिर कोरोना के केस बढ़े, 60 लोगों की हुई मौत
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक्सपर्ट पहले से ही चौथी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। रोजाना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इसे चौथी लहर की दस्तक माना जा सकता है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को 24 घंटे में 3377 नए संक्रमित मिले हैं। 60 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया। पिछले कल कोरोना वायरस के 3303 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है। कोविड संक्रमण से रिकवरी रेट 98.74% हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना को 2,496 लोगों ने मात दी है। शुक्रवार को मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी हो गई है। देश में अब तक 4,25,30,622 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 2496 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तेजी से पैर फैलाना शुरू कर दिया है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 1070 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से दो की मृत्यु हुई है. तो वहीं, सक्रिय मामले अब बढ़कर 5,250 हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1367 मरीज मिले थे, जबकि एक मरीज संक्रमित की मौत हो गई थी। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में Covid -19 मामलों के कम होने तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। वहीं, दिल्ली सरकार के सूत्रों का मानना है कि जब तक कम अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे, तब तक कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है।