Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Rodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 22nd 2019 10:45 AM
Rodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप

Rodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)। प्रसिद्ध रियलटी शो रोडीज की विनर बनकर फतेहाबाद का नाम देशभर में रोशन करने वाली श्वेता मेहता ने सूरत के वूप ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लापरवाही बरतते हुए उनका स्वास्थ्य व करियर दांव पर लगाने संबंधी संगीन आरोप जड़े हैं। पुलिस ने धारा 338 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में फिटनेस प्रोफेशनल और एक्टर नहर कॉलोनी निवासी श्वेता मेहता ने बताया कि 3 सितंबर को वह सूरत में एक ब्रांड की शूटिंग करने के लिए गई थी, जहां 5 सितंबर को उन्हीं के मार्केटिंग टीम से सौरभ उन्हें वूप पार्क में एक फोटोशूट के लिए लेकर गए। जहां फिर अगले दिन उन्हें फोटोशूट के लिए बुलाया गया। [caption id="attachment_371935" align="aligncenter" width="1046"]Mtv Rodies Winner Shweta Mehta Accuses Woop Trampoline Park owners for Negligence Rodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप[/caption] श्वेता के अनुसार वह अगले दिन फिर गईं और वूप पार्क के मालिकों से मिली और उन्होंने श्वेता से एक्टिविटी परफोर्म करने के लिए आग्रह किया। जिस पर उन्होंने रोप ट्रैक, निंजा ट्रैक की एक्टिविटी के बाद पिट जंप के लिए ले जाया गया, जहां एक बड़े गड्ढे में कूदना होता है और गड्ढे में सेफ्टी के लिए स्पंज या कुशन होता है, जिससे गड्ढे में कूदने पर शरीर नीचे नहीं लगता और सुरक्षित रहता है। [caption id="attachment_371937" align="aligncenter" width="700"]Mtv Rodies Winner Shweta Mehta Accuses Woop Trampoline Park owners for Negligence Rodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप[/caption] आरोप है कि उक्त लोगों ने इस गड्ढे में जंप करने के लिए कहा, जिस पर जैसे ही उन्होंने जंप किए तो सुरक्षा के लिए लगे ब्लॉक हट गए और उनका सिर जमीन से जा टकराया, जिस पर उनकी गर्दन में 5 फ्रैक्चर व अन्य कई जगह चोटें लगी। सुरक्षा की कमी के चलते उनकी जान भी जा सकती थी। उसे उसका दोस्त कर्ण गेरा तुरंत अस्पताल ले गया। श्वेता के अनुसार लापरवाही के चलते उसका करियर और स्वास्थ्य दांव पर लग गया और अभी तक उसे पहले और आगे के लिए कोई मेडिकल खर्च भी नहीं मिला। पुलिस ने कपिल नंदवानी, रजत महेंदू्र, इंद्र पुनियानी व विकास डांग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK