Advertisment

ओये गुरु हो जा शुरू, हटाया पहले कैप्टन नु अब कर लुका छुपी शुरू!

author-image
Arvind Kumar
New Update
ओये गुरु हो जा शुरू, हटाया पहले कैप्टन नु अब कर लुका छुपी शुरू!
Advertisment
कप्तान नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कल फ्रंट फुट पर आकर खेलना शुरू ही किया था की एक्स्ट्रा प्लेयर ने उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया! कहाँ तो सिद्धू साहब अपनी लम्बी पारी खेलने की घोषणा करने वाले थे और कहाँ टीम मैनेजमेंट (आलाकमान) ने उन्हें ड्रिंक्स बॉय की तरह बना दिया! Navjot Singh Sidhu's resignation upsets Congress, tough stance likely: Sourcesचन्नी साहब से पहले कप्तान अमरिंदर साहब एक लम्बी पारी खेल रहे थे और इस बार की पारी भी संभालने वाले थे, लेकिन निवर्तमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष  आलाकमान से सेटिंग कर के न सिर्फ कप्तान को कप्तानी से हटवाया बल्कि उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया! मजेदार बात ये की ये सब घटना ऐसे हुई जैसे मुंह में जाते ही चीनी घुल गयी! 135 साल पुरानी पार्टी, कई दिग्गज और एक से बढ़कर एक राजनेता लेकिन हाल फिलहाल की घटनाओं को देखा जाये तो ऐसा कतई नहीं लगता है! पंजाब में कांग्रेस सरकार की वापसी और सभी को साथ लेकर चलना कप्तान बखूबी निभा रहे थे लेकिन दल - बदलू नेताओं के पंजाब में आगमन से कुत्ते को बिस्कुट खिलाने वाले राजनेताओं की अज्ञानता से, अपनी सत्ता की लालच को लेकर आगे बढ़ने वाले गुरु से और पुरानी रंजिशों को दिल में रखने वालों से कप्तान भी अछूते नहीं रहे और घुटने टेक दिए!
Advertisment
Navjot Singh Sidhu slams Punjab govt for low sugarcane pricesखैर ये बात कप्तान के लिए भी बनती है की जब आप समुद्र में थे तो आप को भी विपरीत दिशा से आने वाली ऊंची-ऊंची लहरों के बारे में सोचना चाहिए था! समुद्र की लहरों में इतनी ताकत होती है की बड़े बड़े जहाजों को डूबा देता है फिर कप्तान तो बस छोटी सी नाव से आगे बढ़ रहे थे! publive-image खैर युवराज और गुरु के पंजाब घटनाक्रम और साहब के गुजरात के बाद राजनेताओं में एक अनजानी और सहमी सी लहर चल पड़ी है! दिल्ली अब सबके लिए दूर से ही सलाम वाली कहावत हो गयी है! मौसम का मिज़ाज भी बदल रहा है और दिल्ली में कुछ दिनों बाद सर्दी की आहट भी आ जाएगी! देखते हैं तब तक ये पंजाब और दिल्ली क्या क्या गुल खिलाएगी? किसी शायर ने ठीक ही लिखा है "ज़माने से रूठने की जरूरत ही क्यों हो जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो" लेखक- अजय कुमार (ये लेखक के अपने विचार हैं) (Illustration by Daljeet Kaur Sandhu/HT)-
navjot-singh-sidhu punjab-politics punjab-cognress
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment