Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ओपी चौटाला बोले- पार्टी छोड़ गए नेताओं से द्वेष नहीं, जो वापस आएगा उसका स्वागत

Written by  Arvind Kumar -- July 18th 2021 10:48 AM
ओपी चौटाला बोले- पार्टी छोड़ गए नेताओं से द्वेष नहीं, जो वापस आएगा उसका स्वागत

ओपी चौटाला बोले- पार्टी छोड़ गए नेताओं से द्वेष नहीं, जो वापस आएगा उसका स्वागत

रोहतक। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन ने उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है, जो जाति धर्म में बैठकर राजनीति करते हैं। इस किसान आंदोलन में सभी जाति धर्म के लोग ने एक मंच पर इकट्ठा होकर अपनी आवाज उठाई है और उसी आवाज में शामिल होने के लिए 20 तथा 21 जुलाई को वह दिल्ली बॉर्डर पर लगे धरनों पर बैठे किसानों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि इस भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा किसानों का शोषण किया गया है और भाजपा के शासन की वजह से देश में ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई है कि मध्यावधि चुनाव किसी भी समय हो सकते हैं और हरियाणा प्रदेश उन मध्यावधि चुनाव में देश की सत्ता को बदलने के लिए अहम भूमिका निभाएगा। यह भी पढ़ें- हिमाचल में थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला उन्होंने इनेलो पार्टी को लेकर बयान देते हुए कहा कि जो लोग इनेलो पार्टी छोड़ कर चले गए हैं उनसे किसी प्रकार का विरोध और द्वेष उन्हें नहीं है और जो भी पार्टी में शामिल होगा उसका स्वागत किया जाएगा, चाहे वह जेजेपी का नेता क्यों ना हो। INLD Boycott Electionइनेलो छोड़कर कांग्रेस में गए अशोक अरोड़ा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो छोड़कर गए बहुत से ऐसे नेता जिन्हे इनेलो पार्टी में काफी सम्मान मिला था वह सिर्फ कुछ राजनेताओं के ड्राइवर बन कर रह गए हैं। उनका इनेलो के अलावा इन सरकारी पार्टियों में कहीं भी सम्मान नहीं है। वे इनेलो पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए गांव - गांव जाकर संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन काल में चाहे प्रदेश की जनता हो या फिर देश की जनता महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।


Top News view more...

Latest News view more...