Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 24th 2020 03:34 PM
भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था

भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था

श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले सीजफायर उल्लंघन और अब ड्रोन के जरिए पाकिस्तान जासूसी की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सेना ने LoC पर मंडरा रहे पाकिस्‍तान के एक कॉडकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया है [caption id="attachment_443026" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Amry quadcopter भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था[/caption] यह भी पढ़ें- नेताजी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी जानकारी के मुताबिक इस क्वाडकॉप्टर को सुबह 8 बजे देखा गया, जिसके बाद उसे मार गिराया गया। यह क्वाडकॉप्टर एलओसी पर 70 मीटर भारत की तरफ, केरन सेक्टर में गिरा। [caption id="attachment_443025" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Amry quadcopter भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था[/caption] यह क्वाडकॉप्टर चीनी कंपनी डीजेआई ने बनाया था। क्वाडकॉप्टर का मॉडल मैपिक 2 प्रो बताया जा रहा है। यह क्वाडकॉप्टर पाकिस्‍तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का हिस्‍सा है। यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला [caption id="attachment_443027" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Amry quadcopter भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, LoC पर मंडरा रहा था[/caption] गौर हो कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई भी करता आ रहा है। लेकिन इस ड्रोन में किसी तरह के हथियार नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह जासूसी के लिए भेजा गया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK