Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

सूरजकुंड मेले में महाराष्ट्र के पालकी नृत्य ने जीता लोगों का दिल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2019 12:19 PM -- Updated: February 04th 2019 01:12 PM
सूरजकुंड मेले में महाराष्ट्र के पालकी नृत्य ने जीता लोगों का दिल

सूरजकुंड मेले में महाराष्ट्र के पालकी नृत्य ने जीता लोगों का दिल

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जहां देश-विदेश के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर मेला दर्शकों का दिल जीत रहे हैं वहीं थीम स्टेट महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मेला परिसर में जगह-जगह पालकी डांस का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसे मेला दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर फोटो खींच रहे हैं। [caption id="attachment_250723" align="aligncenter" width="448"]Surajkund Fair परिसर में जगह-जगह पालकी डांस का प्रदर्शन किया जा रहा है[/caption]   यह पालकी डांस होली के अवसर पर महाराष्ट्र के कोनकणी में कुनबी जमात द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें 15- 20 कलाकार करीब 90 किलो की पालकी को उठाकर ढोल-नगाड़ो और शहनाई के साथ नृत्य करते हैं। [caption id="attachment_250722" align="aligncenter" width="448"]Maharashtra यह पालकी डांस होली पर महाराष्ट्र के कोनकणी में कुनबी जमात द्वारा आयोजित किया जाता है।[/caption] महाराष्ट्र के कलाकार ने बताया कि प्राचीनकाल में राजा-महाराजाओं के जमाने में इस पालकी को निकालने का प्रचलन था लेकिन आज के ज़माने में इस पालकी को देवताओं की पालकी मानकर होली के त्यौहार पर यह आयोजन किया जाता है। [caption id="attachment_250724" align="aligncenter" width="448"]Palki Dance पालकी डांस को लेकर जानकारी देते हुए कलाकार[/caption] वहीं कलाकारों ने बताया कि मेला दर्शक इस पालकी डांस को खूब पसंद कर रहे हैं और हमें ख़ुशी है कि हरियाणा टूरिज्म ने उनके लिए बड़े ही अच्छे इंतजाम किये हैं। यह भी पढ़ेंअंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, इस बार यह है खास


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK