Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, आज फिर इतने बढ़े रेट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 02nd 2022 10:33 AM
महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, आज फिर इतने बढ़े रेट

महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, आज फिर इतने बढ़े रेट

पेट्रोल और डीजल के दाम में अब आग लग चुकी है, पिछले 12 दिनों के अंतराल में दस बार दाम में वृद्धि हो चुकी है। शनिवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। अबतक पेट्रोल में 7.19 रुपये प्रतिलीटर और डीजल में 7.21 रुपये प्रतिलीटर बढ़ चुका है। लगातार बढ़ रहे दामों से अब वाहन स्वामियों में भी अंसतोष पनपने लगा है। सके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 102 रुपए 61 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 93 रुपए 87 पैसे हो गई है. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद 22 मार्च यानी मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था। इसके बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 117.40 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 100.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है। Petrol,-diesel-prices-hiked-by-nearly-a-rupee-5 SMS से चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें। प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK