Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

आज फिर देशभर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चंडीगढ़ में भी तेल के दाम 100 के पार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 05th 2022 11:06 AM
आज फिर देशभर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चंडीगढ़ में भी तेल के दाम 100 के पार

आज फिर देशभर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चंडीगढ़ में भी तेल के दाम 100 के पार

पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं। पिछले 15 दिन से पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। 9.20 रुपये बढ़ चुके हैं दाम 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थी। अब तक 13 बार रेट बढ़ाए गए हैं। अभी तक कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है और आगे महंगाई बढ़ सकती है। चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम – दिल्ली पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर – मुंबई पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ में आज पेट्रोल के नए रेट 103.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल की कीमत बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर से हो गई है। वहीं, पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी के दाम भी बढ़ रह हैं। बीते शनिवार को चंडीगढ़ में सीएनजी के दाम में 9.60 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इससे सीएनजी की कीमत शहर में 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इससे पहले शहर में सीएनजी 71.40 रुपये प्रति किलो मिल रही थी। शहर में हजारों की संख्या में सीएनजी ऑटो और गाड़ियां हैं। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK