पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर की बातचीत, दोनों ने करीब 35 मिनट तक की बात
रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) आज लगातार 12वें दिन भी जारी है। वैश्वि दबाव और तमाम सख्त प्रतिबंधों के बावजूद भी रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। वो यहां के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है, जिसके चलते लोगों की निकासी कराने में दुनियाभर के देश दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
रूस यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे हालातों को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की। दोनों के बीच फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली। इस दौरान पीएम ने जेलेंस्की से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की। पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधान मंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।
पीएम मोदी ने पहली बार 26 फरवरी को जेलेंस्की से बात की थी। उस वक्त जेलेंस्की ने उनसे संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ भारत का साथ मांगा था। हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है। उसने संयुक्त राष्ट्र में भी रूस के खिलाफ हो रहे मतदान से दूरी बनाई है।
बता दें कि युद्ध के इस पड़ाव पर आकर पीएम का जेलेंस्की से बात करना काफी अहम माना जा रहा है। वहीं पीएम आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बातचीत करेंगे। रूसी समाचार एजेंसी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को तभी निलंबित किया जा सकता है, जब कीव सैन्य कार्रवाई बंद कर दें और अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन के साथ फोन पर बातचीत में मास्को की मांगों को पूरा करें।