Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सावधान! सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर पुलिस की नजर

Written by  Arvind Kumar -- September 11th 2021 02:33 PM -- Updated: September 11th 2021 02:37 PM
सावधान! सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर पुलिस की नजर

सावधान! सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर पुलिस की नजर

हिसार। सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत पोस्ट डालना आपको महंगा पड़ सकता है। पुलिस अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है जो सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करते हैं। इस बारे आईजी राकेश कुमार आर्य ने सभी एसपी को आदेश जारी किया है कि एक पुलिस टीम का गठन कर सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली भ्रामक और गलत पोस्ट भेजने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बारे आईजी पीआरओ सज्जन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार रेंज आईजी राकेश कुमार आर्य की तरफ से आईजी रेंज हिसार के अंतर्गत आने वाले सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस की एक टीम का गठन किया जाए। यह टीम सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक और गलत जानकारियों का चयन करेगी। इसके बाद पोस्ट फॉरवर्ड करने वालों के साथ- साथ पोस्ट को जनरेट करने वाले व्यक्ति तक पहुंचा जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 3 से 5 पुलिस कर्मी होंगे जो सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे और ऐसी पोस्ट जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अड़चन पैदा करें और भ्रामक हो उनका चयन किया जाएगा। पीआरओ सज्जन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी ऐसे व्यक्ति या पोस्ट को नहीं पाया गया है जो आपत्तिजनक या भ्रामक जानकारियां फैला रही हो हालांकि अभी पूरी तरह से टीम का गठन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा बिना सोचे समझे किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड कर देते हैं। इसको लेकर भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। यह भी पढ़ें-  मेट्रो स्टेशन पर सादी वर्दी में खड़ी थी महिला पुलिस, मनचलों ने कहा- 'आ चलती क्या?' यह भी पढ़ें- अगले महीने से नहीं चलेगी इन बैंकों की चेकबुक, नई के लिए तुरंत करें अप्लाई गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते अब तक कई बार इंटरनेट सेवाएं कई जिलों में बंद की जा चुकी है। प्रशासन और सरकार को आशंका है कि सोशल मीडिया के माध्यम से गलत और भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं, जिसके बाद माहौल खराब हो जाता है। करनाल में किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देते हुए एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर हिसार आईजी रेंज राकेश कुमार आर्य ने सोशल मीडिया को लेकर एसओपी तैयार की है।


Top News view more...

Latest News view more...