Tue, May 14, 2024
Whatsapp

जमीन कब्जे को लेकर पशु बाड़े में लगाई आग, तनाव की स्थिति के बाद पुलिस बल तैनात

Written by  Arvind Kumar -- May 30th 2019 09:59 AM -- Updated: May 30th 2019 10:00 AM
जमीन कब्जे को लेकर पशु बाड़े में लगाई आग, तनाव की स्थिति के बाद पुलिस बल तैनात

जमीन कब्जे को लेकर पशु बाड़े में लगाई आग, तनाव की स्थिति के बाद पुलिस बल तैनात

चंडीगढ़। फतेहाबाद भूना के गांव टिब्बी में एक समुदाय के लोगों द्वारा दूसरे समुदाय के पशु बाड़े में आग लगाने की घटना के संदर्भ में गांव में एहतियात के तौर पर डीएसपी दलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्वयं पुलिस अधीक्षक ने गांव टिब्बी का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को आवशयक दिशानिर्देश दिये। आगजनी के दौरान झुलसने से एक बछड़े की मृत्यु हो गई। पूछने पर सरपंच ने बताया कि इससे पहले दोनों समुदायों में किसी भी बात को लेकर कोई तनाव नहीं रहा है। [caption id="attachment_301494" align="aligncenter" width="696"]Tibbi Village पंचायती जमीन खाली करवाने को लेकर बाड़ों आग लगाने का आरोप[/caption] फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की और घटना ना हो जिससे कानून व्यवस्था खराब हो इसके लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून का पालन नहीं करने वाले शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। भूना थाना प्रभारी को भी गांव में लगातार गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर नजर रखी जा रही है। मामले में पीड़ित पक्ष के बयान लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। यह भी पढ़ें : पंचायती जमीन खाली करवाने को लेकर बाड़ों आग लगाने का आरोप

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...