Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हथियारों और हेरोइन की खेप बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 02nd 2021 04:32 PM
अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हथियारों और हेरोइन की खेप बरामद

अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हथियारों और हेरोइन की खेप बरामद

अमृतसर। भारत-पाक सीमा के जरिए लगातार हथियारों और नशे की तस्करी की जा रही है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इस तरह की किसी भी हरकत पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच तरनतारन के डल्ला गांव से पुलिस ने चार पिस्टल, तीन मैगजीन और 2 किलो हेरोइन बरामद की है। दरअसल बीएसएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने (बीओपी) धर्मा पर वीरवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली। अब पुलिस आस-पास के गांव में उन लोगों की पहचान कर रही है। जिन्होंने कंटीली तार के पास उक्त हथियारों की खेप और हेरोइन को उठाने पहुंचना था। यह भी पढ़ें- हुड्डा नहीं, मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे हैं किसानों को उकसाने का काम: दीपेन्द्र हुड्डा यह भी पढ़ें- कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन इस बीच भारत ने अपना पहला रेडिएशन डिटेक्शन इक्विपमेंट (RDE) अटारी बॉर्डर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) पर लगाया है। डिवाइस को फुल-बॉडी ट्रक स्कैनर कहा जाता है। यह मूल रूप से हथियारों, गोला-बारूद या अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी का पता लगाने के लिए ट्रक का एक्स-रे है। यह किसी भी रेडियोधर्मी सामग्री की तस्करी को भी पकड़ेगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK