Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

पीएम मोदी से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखी ये मांगें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 24th 2022 04:14 PM -- Updated: March 24th 2022 05:48 PM
पीएम मोदी से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखी ये मांगें

पीएम मोदी से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखी ये मांगें

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है। दिल्ली में बैठक करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि मुझे पीएम ने जीत की बधाई दी। हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है। मुझे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है। भगवंत मान ने कहा कि कई बार देश के दुश्मन कोशिश कर चुके हैं कि पंजाब का माहौल बिगड़ जाए, लेकिन पंजाब के जो सोशल बॉन्डिंग है वह बहुत मजबूत है, यहां के लोग अमन और शांति चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया जो भी प्रस्ताव लाएंगे, देश की सुरक्षा के लिए उनकी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है। मान ने कहा कि पंजाब को दोबारा देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे। पंजाब पर तीन लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। 50 हजार करोड़ कम से कम लगातार दो साल हमें पैकेज के रूप में मिल जाएं, तब तक हम अपने खजाने की वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे, पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। पीएम मोदी से पंजाब सरकार को है उम्मीद: भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करके पंजाब की मांग पर सहयोग दिलाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। मैंने भी यही कहा कि मैं पंजाब का विकास करूंगा तो देश का फायदा होगा। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली है।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK