Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

हम सरकार से बातचीत को तैयार लेकिन जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं: टिकैत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 10th 2021 06:04 PM
हम सरकार से बातचीत को तैयार लेकिन जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं: टिकैत

हम सरकार से बातचीत को तैयार लेकिन जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं: टिकैत

सोनीपत। (जयदीप राठी) केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का एक बड़ा काफिला लेकर किसान नेता राकेश टिकैत कुंडली बॉर्डर पहुंचे और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ठ कर दिया कि जब तक ये कृषि कानून वापस नहीं होंगे, किसान इस आंदोलन को खत्म करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मंत्री कहां है? हम कुंडली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। बहुत ज्यादा बोल रहे थे। राकेश टिकैत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बयान पर कहा कि हम भी सरकार के साथ बातचीत को तैयार हैं लेकिन जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे हम घर नहीं जाने वाले हैं। यह भी पढ़ें- किसानों को धान बिजाई के लिए अब 8 की जगह 10 घंटे मिलेगी बिजली यह भी पढ़ें- ओपी धनखड़ को करना पड़ा किसानों के विरोध के सामना राकेश टिकैत ने कहा कि आज हमने गाजीपुर के किसानों को कुंडली बॉर्डर का रास्ता भी दिखा दिया है। 200 लोग 22 जुलाई से लोकसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे और सरकार के खिलाफ लगातार यह लड़ाई जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी गर्मी बहुत ज्यादा है जैसे ही यहां ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे यह लड़ाई और भयंकर होती जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK