Tue, May 14, 2024
Whatsapp

शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

Written by  Arvind Kumar -- April 30th 2021 08:11 PM -- Updated: April 30th 2021 08:12 PM
शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

लखनऊ। शूटर दादी चंद्रो तोमर का शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पिछले दिनों उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उत्तर प्रदेश के बागपत गांव की रहने वाली चंद्रो तोमर ने 60 साल की उम्र में पहली बार बंदूक उठाई थी और कई दिग्गजों को हराते हुए कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। [caption id="attachment_493880" align="aligncenter" width="1200"] शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस[/caption] उन्होंने अपनी बहन (देवरानी) प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। प्रकाशी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में शामिल हैं। Veteran sharpshooter Chandro Tomar passes away due to COVID-19बता दें कि हाल ही में इनके जीवन पर आधारित एक फिल्म 'सांड की आंख' भी आई थी। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर फिल्म अभिनेताओं तक के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Top News view more...

Latest News view more...