Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

एक बाइक पर सवार थे 6 लोग, हादसे में दो की मौत, चार गंभीर घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 04th 2020 01:31 PM
एक बाइक पर सवार थे 6 लोग, हादसे में दो की मौत, चार गंभीर घायल

एक बाइक पर सवार थे 6 लोग, हादसे में दो की मौत, चार गंभीर घायल

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के गाव मोहम्मदपुर रोही के पास भीषण सड़क हादसा में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। दरअसल आदपुर इलाके के गांव का अमित कुमार अपनी पत्नी, अपने बच्चों को बाइक पर लेकर ससुराल हिसार के गांव काबरेल जा रहा था। मुंशीवाला निवासी अमित कुमार ने काबरेल जाने के नेशनल हाईवे के रास्ते की बजाय लिंक रोड को चुना। एक तो यह रास्ता करीब 15 किलोमीटर कम पड़ता है, दूसरा गांव के बीच से होकर निकलता है। लेकिन रास्ते में ही नील गाय के आ जाने से उनकी बाइक हादसा ग्रस्त हो गई। Six Passengers on Bike | Two Killed in Road Accident क्योंकि एक ही बाइक पर 6 लोग सवार थे। जिससे बाइक को संभालना मुश्किल हो गया। हादसे में बाइक चालक अमित कुमार व उसकी बेटी अनु की मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी संतोष, दो सालियां धौली व सपना व करीब एक साल का एक बेटा घायल हुए हैं।

संतोष की हालत गम्भीर है, जिनका इलाज अग्रोहा मेडिकल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK