Wed, Dec 10, 2025
Whatsapp

सौम्या का जज्बा: व्हीलचेयर पर बैठकर की मॉडलिंग, विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2019 04:49 PM -- Updated: February 04th 2019 04:52 PM
सौम्या का जज्बा: व्हीलचेयर पर बैठकर की मॉडलिंग, विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

सौम्या का जज्बा: व्हीलचेयर पर बैठकर की मॉडलिंग, विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

चंडीगढ़। (संजय मल्होत्रा) कहते हैं कि जब दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सोलन की सौम्या ठाकुर ने। सौम्या ठाकुर ने अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर चेन्नई में आयोजित विश्व के सबसे लंबे फैशन शो में हिस्सा लेकर अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। चेन्नई में यह फैशन शो 23 से 24 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया जो लगातार 25 घंटे 10 मिनट तक चला। आपको बता दें कि सौम्या पंजाब यूनिवर्सिटी से आईटी में एमबीए कर चुकी हैं और हिमाचल के सोलन की रहने वाली हैं। चेन्नई में आयोजित इस फैशन शो में सौम्या ने व्हीलचेयर पर बैठकर मॉडलिंग की। [caption id="attachment_251025" align="aligncenter" width="448"]Divyang Girl पीटीसी न्यूज से खास बातचीत करते हुए सौम्या ठाकुर[/caption] सौम्या का कहना है कि वो कुछ इसी तरह का मुकाम पाना चाहतीं थीं लेकिन दिव्यांगों के लिए अवसर कम होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसलिए उन्होंने शालिनी से संपर्क किया और काम मांगा। जिसके बाद उन्हें इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिला। सौम्या कहती हैं कि ये उनके सपने साकार होने जैसा अवसर था। यह भी पढ़ेंहरियाणा की छोरी का कमाल, फतह की साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK