Advertisment

वैक्सीन की किल्लत जल्द होगी दूर, अगले हफ्ते से बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन

author-image
Arvind Kumar
New Update
वैक्सीन की किल्लत जल्द होगी दूर, अगले हफ्ते से बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन
Advertisment
नई दिल्ली। वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही रूस की वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि अगले हफ्ते से लोगों को स्पूतनिक का टीका लगाया जा सकता है। publive-image
Advertisment
publive-image अब 12-16 सप्ताह बाद लगेगी COVISHIELD वैक्सीन की दूसरी खुराक उन्होंने कहा, 'स्पूतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी। हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।' यह भी पढें: वैक्सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों में हरियाणा टॉप पर यह भी पढें: कोरोना संक्रमित महिला का बदली हो गया शव
Advertisment
publive-image वहीं कोवैक्सीन का फॉर्मूला दूसरी कंपनियों को देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने भी इस मांग का स्वागत किया है और हमने दूसरी कंपनियों से बात भी की है। डॉ. पॉल ने कहा कि इस वैक्सीन में लाइ‌व वायरस को इनएक्टिवेट किया जाता है और यह बीएसएल थ्री लेवल की लैब में ही हो सकता है। यह लैब बाकी किसी कंपनी के पास नहीं है। जो कंपनी ऐसी लैब बनाकर जुड़ना चाहती है उसके लिए खुला ऑफर है। publive-imageवहीं बता दें कि इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही भारत में वैक्सीन का संकट खत्म होगा और लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी। -
corona-vaccination-india sputnik-vaccine-in-india niti-aayog-member-dr-vk-paul russia-vaccine-in-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment