Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

फरीदाबाद के छात्रों ने गाड़े झंडे, वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में कई देशों को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान

Written by  Vinod Kumar -- August 27th 2022 06:17 PM
फरीदाबाद के छात्रों ने गाड़े झंडे, वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में कई देशों को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान

फरीदाबाद के छात्रों ने गाड़े झंडे, वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में कई देशों को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा: एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 5 छात्रों की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में कई देशों और भारत के अन्य राज्यों के छात्रों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देश विदेश की 25 टीमों ने भाग लिया था। फरीदाबाद के देवांश, पुण्य, दिव्यांगिनी, सात्विक और अर्चिशा की टीम ने अपनी मेहनत के बल पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि इन छात्रों ने वाटर रॉकेट कैटिगरी में भाग लिया था, जिसमें इनकी टाइमिंग 9:82 सेकेंड दर्ज की गई जो अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा थी। वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में वाटर राकेट कैटिगरी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम के छात्र देवांश और पुण्य ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दूसरे देशों और भारत के अन्य राज्यों की कुल 25 टीम वाटर रॉकेट प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं। इसमें इन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ है।ॉ देवांश ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि इस प्रतियोगिता में उनकी टीम जरूर जीत हासिल करेगी। किसी भी प्रतियोगिता में अगर कोई भाग लेता है तो उसे उस कंपटीशन से डरना नहीं चाहिए उसे अपने मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की थी जिसकी वजह से उन्हें वाटर राकेट कंपटीशन में पहला स्थान हासिल हुआ है।


Top News view more...

Latest News view more...