Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

आज का राशिफल 26 अक्टूबर 2021

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  PTC NEWS -- October 26th 2021 12:10 AM -- Updated: October 25th 2021 11:13 PM
आज का राशिफल 26 अक्टूबर 2021

आज का राशिफल 26 अक्टूबर 2021

Forecast for 26th Oct 2021 By: Dr Prem Kumar Sharma (Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant) Email: psharma@premastrologer.com Url: http://www.premastrologer.com Contact: Panchkula: 91-172-2562832, 2572874 Delhi: 91-11-47033152, 40532026 मेष ट्रिप के लिए अपनी गाड़ी से जाना शानदार आइडिया रहेगा,रास्ते का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को मानसिक शांति के लिए एक छोटे से ब्रेक की जरुरत पड़ने वाली है। जिस विषय को लेकर आगे बढ गए उसे फिर बदलना कठिन होगा इसलिए सोच समझकर चुनाव करें। आपको किसी परेशानी के समय अपनों का सहयोग मिलने की उम्मीद है,भरोसा बनाए रखना होगा। आपका बॉस आपको आज परेशान करने वाला है,सहजता से सहने के सिवाय कुछ कर भी नहीं सकते। शुभ अंक : 8 शुभ रंग :सफेद वृष प्रमोशन की इच्छा रखने वालों को खुले दिमाग से इसके लिए अप्रोच करना चाहिए काम बनेगा। कॉलेज के रिजल्ट में आपका परिणाम साबित कर रहा है कि लाइब्रेरी में कितना समय बिताया गया। यदि आप शेप में वापस आने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो आपको जंक फूड से भी दूरी बना लेना चाहिए। आज आप किसी साहसिक गतिविधि का हिस्सा बनने वाले हैं,एक रोमांचक दिन बिताने की उम्मीद है। एक शानदार प्रॉपर्टी डील जल्द ही आपके सामने आने वाला है, इस रास्ते आगे बढा जा सकता है। यदि परिवार के किसी बिगड़ैल बच्चे को सुधारना चाहते हैं तो समझदारी और धैर्य से काम लेना होगा। शुभ अंक : 17 शुभ रंग: मेटालिक ब्लू मिथुन आप में से कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ आज एक रोमांचक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यदि आप एक व्यायाम दिनचर्या शुरु कर रहे हैं तो शुरुआत आरामदायक स्तर से करें। आपकी वित्तीय स्थिति में अच्छे सुधार के संकते हैं,आमदनी बढने से समृद्धि आने वाली है। मकान में रेनोवेशन की जरुरत को समझना होगा,इसके लिए सेविंग शुरु करना कर सकते हैं। यदि पढाई में नियमित नहीं रहेंगे तो आपके लिए पूरा सिलेवस कवर कर पाना मुश्किल होगा। कार्यक्षेत्र में आज कोई अपने स्वभाव से चिढाने का प्रयास करेगा,मूड खराब हो सकता है। शुभ अंक : 3 शुभ रंग : टियल कर्क परिवार के वो सदस्य जो विदेश में जा बसे हैं उनके घर आने पर पुराने अच्छे दिनों को याद करेंगे। जो लोग टूर वाले किसी नौकरी में हैं उन लोगों को अपने डाइट पर नियंत्रण रखने की बेहद जरुरत है। आपको मिलने वाले किराये में भले ही देर होगी लेकिन मिलेगा इसलिए किसी प्रकार की चिंता न करें। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी खास के संग काम करने में समस्या आ रही है तो डिपार्टमेंट बदल सकते हैं। आपका एक खराब प्रदर्शन कामयाबी के रास्ते बंद कर सकता है,इसलिए तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत के प्रति ज्यादा सजग रहेंगे,नियमित देखभाल आवश्यक होने वाला है। शुभ अंक : 4 शुभ रंग: नीला सिंह आपके नए घर का काम अब लगभग समाप्ति की तरफ पहुंच चुका है,जल्द ही शिफ्ट हो पाएंगे। आपके द्वारा लिए गए लोन की अंतिम किस्त चुका देने पर आगे का जीवन सुवधापूर्ण हो जाएगा। साक्षात्कार में सफल होने के कारण आपको नई मिलने वाली है,जल्द ही नई शुरुआत कर सकेंगे। जिम ज्वाइन करना वर्तमान परिस्थिति में आपके लिए बेहद कारगर साबित होने वाला है,जारी रखें। प्रोफेशनल क्षेत्र में समस्या से जूझने वाले लोगों को स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : नीला कन्या आप में से कुछ लोग किसी शादी के समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे शहर जा सकते हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण बेहद जरुरी लग रहा है,जमापूंजी में हाथ लगाने की नौबत आ सकती है। सहकर्मी के बीमार हो जाने से आपके उपर आज ऑफिस का कार्यभार डबल रहने की संभावना है। आनेवाली परीक्षा के मद्देनजर दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी शुरु करना काफी फायदेमंद साबित होगा। आप वैसे किसी सामान के लिए पैसा जुटाने में सफल रहेंगे जिसे खरीदने की इच्छा लंबे समय से थी। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : क्रीम तुला आज ऑफिस का माहौल थोड़ा व्यस्तता और तनाव से भरा रहेगा,आपको उसी में ढलना पड़ेगा। किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी पिछली गलती से कुछ सीखना फायदेमंद रहेगा। पैरेंट्स की सलाह को ढंग से सुनना आपके लिए बेहद जरुरी है इसमें आपका ही फायदा निहित है। यदि आलस और थकान महसूस हो रहा है तो हल्का व्यायाम करना समस्या से निजात दिलाएगा। किसी प्रॉपर्टी में पैसा लगाने से पहले आपको उसके बारे में पूरा रिसर्च करके ही आगे बढना चाहिए। आपकी सेविंग्स किसी मुसीबत के समय बहुत बड़ी मदद साबित हो सकती है,इसका ध्यान रखें। शुभ अंक : 2 शुभ रंग :पिच वृश्चिक आपकी कंपनी डाटा रिफ्रेस करने के मकसद से आपका फ्रेश डिटेल मांग कर सकती है। स्कूल प्रोजेक्ट में यदि समस्या आ रही है तो आपको किसी बाहरी की मदद लेनी चाहिए। स्टॉक मार्केट में काम करने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है,मुनाफा होगा। आज आपको किसी बुजुर्ग को लेकर दूसरे शहर जाना पड़ सकता है,उनके साथ का आनंद लेंगे। किसी हॉबी को अपनाकर आप अपने फालतू समय का सार्थक उपयोग करने में कामयाब होंगे। सही खान पान के जरिये आप सेहत संबंधी छोटी छोटी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी को रेंट पर देने से पहले किरायेदार का डिटेल चेक करना बेहद आवश्यक है। शुभ अंक : 7 शुभ रंग : गोल्डेन ब्राउन धनु आप में से कुछ लोगों द्वार कोई खेल प्रतियोगिता जीते जाने की संभावना नजर आ रही है। जरुरत के समय कोई दोस्त व्याज रहित लोन कुछ शर्तों के साथ देने वाला है,समय पर लौटा दें। आप जल्द ही अपने नए घर के निर्माण का कार्य शुरु करवा सकते हैं,बजट का इंतजाम कर लें। स्कूल के किसी प्रोजेक्ट को जमा करने में जल्दबाजी न करें,गलती से बचने के लिए रिवाइज करें। आज आपको बॉस के साथ किसी मिटिंग के लिए बाहर जाना पड़ सकता है,तैयारी कर लें। सड़क पर वाहन चलाते समय विशेष सावधान रहें, खासतौर पर उस जगह जहां भारी ट्रैफिक है। शुभ अंक : 18 शुभ रंग : गुलाबी मकर इंफार्मेशन टेक्नॉलाजी के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहने की उम्मीद है। अपने शहर से बाहर रहने वाले नए प्रोफेशनल्स अपने लिए एक अच्छा पीजी ढूढने में सफल रहेंगे। पढाई में सहायता लेना आसान हो इसलिए अपने सहपाठियों के साथ सही कम्यूनिकेशन रख पाएंगे। वित्तीय स्तर पर आ रही समस्या अब पास्ट की बात होने वाली है,आमदनी बढने से स्थिति बगलेगी। प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से आपको परिवार के साथ बना ट्रिप का प्लान टालना पड़ सकता है। खेल प्रतियोगिता में प्रतिद्विंदि को मात देने के लिए आपको अपनी ताकत का अनुमान होना चाहिए। शुभ अंक : 1 शुभ रंग: नेवी ब्लू कुंभ प्रोफेशनल क्षेत्र में की गई मेहनत का परिणाम आपकी पहचान के रुप में सामने आने वाला है। यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होना है तो निरंतर कठिन मेहनत जारी रखना होगा। पुर्व में टाला जा चुका कोई ट्रिप प्लान दुबारा पूरा किए जाने की संभावना बन रही है,जा सकेंगे। जिस तरह आप अपने व्यायाम को लेकर दृढ हैं अपेक्षित फिटनेस पाना कठिन नहीं रहने वाला। जल्दबाजी करने के चक्कर में किसी संदिग्ध दिखने वाले प्रॉपर्टी सौदे में न फंसे ,पछताना पड़ेगा। आपके उपर जो वित्तीय जिम्मेदारी है उसे देखते हुए फिजूलखर्ची करना कतई उचित नहीं होगा। शुभ अंक : 6 शुभ रंग : डार्क ब्राउन मीन इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है,काम में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बैहतरीन प्रदर्शन किए जाने के कारण आपको सराहना मिलने की उम्मीद है। किसी प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर साक्षात्कार के स्तर तक पहुंच जाने की संभावना है। परिवार के किसी नौजवान की उपलब्धि पर गर्व करने का अवसर मिलने वाला है। आपके उपर पैतृक संपत्ति की जिम्मेदारी आने वाली है,इसे लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। अपने बच्चे या किसी रिश्तेदार के पास विदेश जाने की संभावना है,रोमांचक पल बिता सकेंगे। शुभ अंक : 5 शुभ रंग : केसरिया


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK