पेट्रोल डीजल के बाद अब हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, 10-15% तक बढ़ जाएगा ‘टोल टैक्स’
अगर आप रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो अब आपको अपना टोल बजट कुछ बढ़ाना पड़ेगा। नेशनल हाईवे पर सफर गुरुवार रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। 1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। बता दें कि NHAI की तरफ से हर साल टैक्स रिवाइज़ किया जाता है। इसी का नतीजा है कि 1 अप्रैल 2022 से आपको आने-जाने के लिए पहले से ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा।
NHAI के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बड़े वाहन के टोल में की गई है। इनमें से वन-वे टोल में 65 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
खेड़की दौला पर 14% की बढ़ोतरी
इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula toll plaza) पर भी टोल टैक्स बढ़ेगा। इस टोल प्लाजा पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वहीं कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP) पर टोल में 9 फीसदी या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी होगी। खेरकी दौला टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार, 1 अप्रैल से बड़े कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रकों, बसों और इसी तरह के वाहनों) से पहले के 205 के बजाय अब 235 प्रति ट्रिप शुल्क लिया जाएगा। सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर कार चालकों को 220 की जगह 295 रुपए देने होंगे। मालवाहकों को 740 की जगह 814 रुपए टोल देना होगा।
मंथली पास भी होगा महंगा, वाहन चालकों की जेब पर बढ़ेगा भार अभी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग अनिवार्य है। फास्ट टैग नहीं होने पर वाहन चालकों से दोगुना टैक्स वसूला जाता है। टोल टैक्स बढ़ने के साथ ही मंथली पास बनाना भी मंहगा हाे जाएगा। कार, जीप व वैन पर 10 से 15 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि सड़कें बनाने में काफी पैसा खर्च होता है। नेशनल हाईवे बनाने में अरबों रुपए लग जाते हैं। टोल के जरिए लागत एवं रखरखाव का खर्चा वसूला जाता है। एक बार हाइवे की लागत रिकवर होने पर टोल टैक्स 40 प्रतिशत रह जाता है, जो रखरखाव के लिए होता है।