Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Poonam Mehta -- October 22nd 2021 11:56 AM -- Updated: October 22nd 2021 12:10 PM
बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

हरियाणा: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 4 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। जबकि एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल है। हादसा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बादली और फरुखनगर के बीच में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग यूपी के फिरोजाबाद के नगला अनूप गांव के रहने वाले थे। यह सभी एक किराए की अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर गोगामेडी से वापस घर की तरफ जा रहे थे। हादसे के दौरान कार चालक और एक महिला कार से बाहर थे, इसलिए वह बच गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे। वहीं, घायल बच्ची को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छोटी बच्ची के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में ले लिया है। -PTC NEWS


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK