Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

जहां 100 फीट से ज्यादा भूजल स्तर है वहां नहीं दिए जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन: रणजीत चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 09th 2021 03:28 PM
जहां 100 फीट से ज्यादा भूजल स्तर है वहां नहीं दिए जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन: रणजीत चौटाला

जहां 100 फीट से ज्यादा भूजल स्तर है वहां नहीं दिए जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन: रणजीत चौटाला

चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 फीट से ज्यादा जहां भूजल स्तर है वहां पर ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा पानी देने का हमने फैसला किया है लेकिन भूजल खत्म भी न हो इस पर भी प्रयास किया जा रहा है। दरअसल बिजली मंत्री रणजीत सिंह बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 17 हजार आवेदन ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आये थे अगले महीने सभी कनेक्शन दे दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें– खेत व खलिहान को नष्ट करने में जुटी है भाजपा-जजपा सरकार: सुरजेवाला यह भी पढ़ें– सपा नेता अखिलेश यादव के बदले सुर, लगवाएंगे वैक्सीन वहीं दूसरे चरण में 40 हजार लोगों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। 30 जून 2022 तक हम सबको ट्यूबवेल कनेक्शन दे देंगे। Tubewell Connection Haryanaरणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि पहले सिर्फ एक कंपनी ओसवाल की मोटर को अप्रुवल दी थी लेकिन हमने 6 और कंपनियों को मोटर बेचने की अनुमति दी है अब 8 मोटर बाजार में हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK