Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, प्रधामनमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 04th 2022 05:33 PM
वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, प्रधामनमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, प्रधामनमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने सातवें और आखिरी दौर में है। 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा। अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रोडशो किया। पीएम मोदी ने पहले मलदहिया चौक पर सरदार पटेल की माला को फूलमाला पहनाई और इसके बाद बनारस की सड़कों पर उनका रोड शो शुरू हुआ, जिसमें लोगों का हुजूम नजर आया। पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। रोड शो लोहा मंडी चौराहा, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लौहटिया, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर खत्म हुआ।  

पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। यूपी चुनाव के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी में डेरा डालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। वहीं अगले 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी। up assembly election 2022 pm modi road show varanasi road show pm modi रोड शो से पहले पीएम मोदी ने मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया था। पीएम ने कहा, छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है। up assembly election 2022 pm modi road show varanasi road show pm modi पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, ''इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं। महामारी, अशांति, अनिश्चितता इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं।'' up assembly election 2022 pm modi road show varanasi road show pm modi

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK