वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, प्रधामनमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने सातवें और आखिरी दौर में है। 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा। अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रोडशो किया। पीएम मोदी ने पहले मलदहिया चौक पर सरदार पटेल की माला को फूलमाला पहनाई और इसके बाद बनारस की सड़कों पर उनका रोड शो शुरू हुआ, जिसमें लोगों का हुजूम नजर आया। पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। रोड शो लोहा मंडी चौराहा, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लौहटिया, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर खत्म हुआ।
पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। यूपी चुनाव के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी में डेरा डालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। वहीं अगले 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में रोड शो करते हुए...#मोदीमय_काशी https://t.co/XBQbGR5zqQ — BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022