Advertisment

चुनाव में सरकारी तंत्र का प्रयोग करने से सफलता नहीं मिलेगी: दीपेंद्र हुड्डा

author-image
Arvind Kumar
New Update
चुनाव में सरकारी तंत्र का प्रयोग करने से सफलता नहीं मिलेगी: दीपेंद्र हुड्डा
Advertisment
सोनीपत। राज्य सभा सांसद व CWC सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा हलके के गांव गंगाना, बुटाना, बनवासा वाया कोहला, गढ़वाल का दौरा किया। वे बरसात के कारण बुरी तरह प्रभावित गाँव गढ़वाल, बनवासा, रींढाना, छपरा आदि में पहुंचे, जहाँ खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी क्षति हुई है। सांसद दीपेन्द्र ने खुद खेतों में फसलों को हुए नुकसान का मुआयना किया और सरकार से बरसाती पानी की निकासी कराने व पीड़ितों को जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सोनीपत के गोहाना में विधायक जगबीर मलिक के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।
Advertisment
publive-imageसांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। बहुत से सरपंचों पर दबाव बना रही है। उनके फोन टेप किये जा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेताया कि चुनाव में सरकारी तंत्र का प्रयोग करने से सफलता नहीं मिलेगी। हमारे इलाके को सरकार जितना निशाने पर लेगी, उतनी बड़ी हार का मुंह बरोदा में भाजपा को देखना पड़ेगा। ये चुनाव सरकारी तंत्र और बरोदा की जनता के बीच है, और मुझे अटूट विश्वास है कि बरोदा की जनता जीतेगी और सरकारी तंत्र हारेगा। Using govet machinery in elections will not bring success: Hooda दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव में इस सरकार की विफलता का मुद्दा है, बरोदा हलके की पूर्ण अनदेखी का मुद्दा है और हुड्डा सरकार के समय यहां किये गये काम का मुद्दा है। यही गांव, यही खेत मेरी कर्मभूमि रहे हैं। ये इलाका स्वाभिमानी इलाका है। लोगों ने अब फैसले का मन बना लिया है। यहां चुनाव का नतीजा प्रदेश की राजनीति को नयी दिशा देने का काम करेगा। नतीजे वाले दिन से ही इस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी। इस इलाके के काम बनाम भाजपा की खट्टर सरकार में इलाके की अनदेखी का हिसाब-किताब 36 बिरादरी इस चुनाव में लेगी। Using govet machinery in elections will not bring success: Hooda सांसद दीपेंद्र ने किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा ने गत चुनाव में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करके वोट मांगे थे और उसके सत्ता में आते ही किसानों की आमदनी पहले जितनी भी नहीं रही और खर्चे दोगुने हो गये। कांग्रेस सरकार के समय किसानों को फसल के अच्छे रेट मिलते थे और वो कर्ज मुक्त हो गया था। वहीं किसान आज अपनी जमीन की फर्द हाथ में लेकर बैंक के सामने कर्जा लेने की लाइन में खड़ा होने को मजबूर है। आज दुनिया में सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल हिन्दुस्तान में है। खाद महंगी हो गयी। भाव बढ़ाया नहीं, खरीद में किसान को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ---PTC NEWS----
baroda-by-election congress-mp-deepender-hooda
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment