Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हिसार जिले के तीसरे गांव के ग्रामीणों ने किया लॉकडाउन के बहिष्कार का ऐलान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 20th 2021 02:05 PM
हिसार जिले के तीसरे गांव के ग्रामीणों ने किया लॉकडाउन के बहिष्कार का ऐलान

हिसार जिले के तीसरे गांव के ग्रामीणों ने किया लॉकडाउन के बहिष्कार का ऐलान

हिसार। हिसार जिले के मसूदपुरा व डाटा गांव के बाद महजत गांव के ग्रामीणों ने भी लॉकडाउन का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। महजत गांव के लोगों ने किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं लेने का फैसला किया है। महजत गांव हिसार जिले का तीसरा गांव है जहां लॉकडाउन का बहिष्कार किया है। मसूदपुरा गांव में ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट व एसएचओ को बैरंग लौटा दिया। आपको बता दें कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से हिसार के गांवों में ग्रामीण सरकार के विरोध में आत्मघाती निर्णय लेते हुए सरकारी लॉकडाउन का बहिष्कार करते हुए स्वयं के पंचायती नियमों को लागू कर रहे हैं। डाटा, मसूदपुर व महजत गांव के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना जैसी कोई बीमारी नहीं है। स्वयं की जान को जोखिम में डालते हुए तीनों गांव में बगैर मास्क व शारीरिक दूरी के सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई सरकार के खिलाफ जाने का निर्णय लिया। यह भी पढ़ें- बीमारी से ठीक होने के 3 महीने बाद लगाएं कोविड-19 की वैक्सीन यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को मनाने के भरसक प्रयास किए लेकिन वह नहीं माने और उन्हें बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया। बुधवार शाम को गांव में डीएसपी विनोद शंकर की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकालने गई पुलिस की गाड़ियों को ग्रामीणों ने हुटिंग करते गांव में नहीं घुसने दिया था। यहां तक की कुछ युवाओं ने हाथों में पत्थर तक उठा लिए। जिसके बाद पुलिस वापिस लौट आई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिहाग ने बताया की ग्रामीण से बात हुई है। ग्रामीण की जो मांगे है वो ऊपर सरकार तक पहुंचा दी जाएंगी। ग्रामीण और प्रसाशन की बीच कोई सहमति नहीं बनी है। रोघी खाप के प्रतिनिधि रोशन लाल ने बताया की गांव के सभी वर्गों से प्रतिनिधियों ने पंचायत में हिस्सा लिया था और फैसला किया है कि गांव अपने स्तर पर बीमारी से निपटेगा और किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं लेगा। वैसे भी गांव में कोई कोरोना का केस नहीं है और सरकार किसानों आन्दोलन को खत्म करने के लिए कोरोना-कोरोना कर रही है। गांव में शादी अन्य समारोह होंगे व कितने भी लोग एकत्रित हो सकते हैं। किसी सरकार अधिकारी को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK