Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

मानसून सीजन: हल्की सी बारिश में जलमग्न हुआ अंबाला, प्रशासन की खुली पोल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 12th 2022 02:15 PM
मानसून सीजन: हल्की सी बारिश में जलमग्न हुआ अंबाला, प्रशासन की खुली पोल

मानसून सीजन: हल्की सी बारिश में जलमग्न हुआ अंबाला, प्रशासन की खुली पोल

अंबाला/कृष्ण बाली: हरियाणा में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। प्रशासन की तैयारी मानसून में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही है। आज की थोड़ी सी बारिश ने ही अंबाला प्रशासन की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है। जहां विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे वहां पर कुछ घंटे की बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। अंबाला सिटी की ज्यादातर गलियां जलमग्न दिखाई दीं। प्रशासन ने जहां शहर में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया वहां गलियों और मोहल्लों की नालियों का कोई ध्यान नहीं दिया जो गाद से भरी हुई हैं। हल्की से बारिश में ही आज पूरे शहर की गलियां जलमग्न हो गई। अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट, नदी मोहल्ला, प्रेम नगर जलमग्न नजर आया। इस बारे में जब अंबाला के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां प्रशासन विकास के बड़े-बड़े दावे का रहा है। वहां पर आज कुछ घंटे की बारिश ने ही उनकी पोल खोल कर रख दी है। लोगों ने कहा कि शहर की हर गली हर सड़क आज जलमग्न है शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस पर ठीक से चला जा सके और यह सब प्रशासन के दावों की पोल खोलती है। अंबाला के नुमाइंदों को विशेष तौर पर इस तरफ ध्यान देना चाहिए। वहीं नगर निगम पार्षद मिथुन वर्मा का कहना है कि मानसून कि बरसात अभी कम हो रही है,स लेकिन अंबाला सिटी कि लगभग हर गली हर सड़क मे पानी भरा हुआ है। स्थानीय विधायक को चाहिए कि चौक चौराहों को चमकाने की जगह एक मास्टर प्लान बनाएं, जिससे शहर मे पानी न भरे। उन्होंने कहा कि वो पार्षद होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और कई जगह पर पानी निकालने के लिए मोटर लगवाई हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK