Thu, May 9, 2024
Whatsapp

चरखी दादरी में पानी से भरी सड़कें-गलियां, पहली बारिश ने ही खोल दी प्रशासन के दावों की पोल

Written by  Vinod Kumar -- May 23rd 2022 03:06 PM -- Updated: May 23rd 2022 03:38 PM
चरखी दादरी में पानी से भरी सड़कें-गलियां, पहली बारिश ने ही खोल दी प्रशासन के दावों की पोल

चरखी दादरी में पानी से भरी सड़कें-गलियां, पहली बारिश ने ही खोल दी प्रशासन के दावों की पोल

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: एक बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। प्रशासन के पानी की निकासी के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। पिछले कल और सुबह हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन सरकारी कार्यालय भी इस बारिश से तालाब बन गए। वहीं, चरखी दादरी में पूरे शहर में जलभराव की समस्या देखी गई। पानी के बीच से ही अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाया। वहीं अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कही है। बता दें कि सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। इससे पहले प्रशासन जलभराव से निपटने के लिए ठोस दावे कर रहा था, लेकिन एक बारिश ने प्रशासन के प्रबंधों पर पानी फेर दिया है।

Waterlogging,  Charkhi Dadri, rain, haryana, weather

शहर की निचली कॉलोनियों, बाजारों से लेकर गलियों से पानी निकासी की ठीक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि दादरी शहर के लघु सचिवालय द्वार, नगर परिषद कॉम्प्लेक्स का आंगन और रोडवेज वर्कशॉप में भी जलभराव देखा गया। इसके अलावा शहर की कई गलियों में भी सीवरेज संबंधी समस्या होने से लोग परेशान रहे। पानी के बीच से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया।

Waterlogging, Charkhi Dadri, rain, haryana, weather

स्थानीय निवासी व दुकानदारों ने बताया कि सरकार ने दादरी को जिला जरूर बना दिया, लेकिन कोई ठोस बजट नहीं देने के चलते हालात बुरे बने हुए हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को होती है।बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं है।

Waterlogging,  Charkhi Dadri, rain, haryana, weather

स्कूलों में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। वहीं, कालोनियों में जलभराव से काफी दिक्कतें आ रही हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेशचंद गौड ने बताया कि पानी निकासी के लिए लगी मोटरों की क्षमता कम है, बड़ी मोटरें लाई गई हैं लेकिन गोताखोर व कर्मचारी नहीं होने के कारण मोटरें नहीं लगी हैं। जल्द समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...