Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

रोहतक में डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर युवक की हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 21st 2019 12:50 PM -- Updated: December 21st 2019 12:52 PM
रोहतक में डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर युवक की हत्या

रोहतक में डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर युवक की हत्या

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक के गांव रुड़की में रहने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक युवक की डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर हत्या की गई है। वारदात के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। [caption id="attachment_371654" align="aligncenter" width="700"]youth killed after being beaten with sticks in Rohtak रोहतक में डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर युवक की हत्या[/caption] 22 वर्षीय अंकित गांव रुड़की का ही रहने वाला था। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक अंकित बलात्कार के केस में भी जेल जा चुका था। ऐसे में पुलिस इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। यह भी पढ़ेंCAA को लेकर दरियागंज में हिंसा फैलाने वाले 10 लोग गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK