
रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक के गांव रुड़की में रहने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक युवक की डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर हत्या की गई है। वारदात के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
22 वर्षीय अंकित गांव रुड़की का ही रहने वाला था। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक अंकित बलात्कार के केस में भी जेल जा चुका था। ऐसे में पुलिस इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: CAA को लेकर दरियागंज में हिंसा फैलाने वाले 10 लोग गिरफ्तार
---PTC NEWS---