Tue, May 14, 2024
Whatsapp

india covid update: कोरोना के नए मरीजों में हल्की गिरावट, एक्टिव केस भी हुए कम

Written by  Vinod Kumar -- August 14th 2022 11:06 AM
india covid update: कोरोना के नए मरीजों में हल्की गिरावट, एक्टिव केस भी हुए कम

india covid update: कोरोना के नए मरीजों में हल्की गिरावट, एक्टिव केस भी हुए कम

india covid update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हल्की-हल्की गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,092 नए मरीज दर्ज किए गए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज कोरोना मरीजों में गिरावट दर्ज की गई है। बीते कल कोरोना के मामलों में 15,815 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 20,018 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के कारण एक्टिव केस भी कम होते जा रहे हैं। भारत में एक्टिव केस घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। Covid-tally-crosses-17k-mark-4 पिछले 24 की अवधि के दौरान सक्रिय COVID-19 के मामलों में 2,403 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, डेली पाजिटिविटी रेट 3.69 प्रतिशत और वीकली पाजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। Covid-tally-crosses-17k-mark-5 भारत में अब तक 4,42,53,464 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,27,037 लोगों को कोरोना से मौत हो गई। 4,36,09,566 लोगों कोरोना महामारी को हरा चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर निंयत्रण पाने के लिए भारत सरकार ने वैक्सीनेशन भियान शुरू किया है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,99,63,555 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 28,01,457 डोज लगाई गई है। वहीं, भारत में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 3,81,861 सैंपल जांचे गए। अब तक भारत में 88.02 करोड़ सैंपल जांचे जा चुके हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...