Thu, Jun 12, 2025
Whatsapp

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से कथित तौर पर 16 साल की बच्ची की मौत, परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 31st 2022 05:35 PM -- Updated: March 31st 2022 05:51 PM
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से कथित तौर पर 16 साल की बच्ची की मौत, परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से कथित तौर पर 16 साल की बच्ची की मौत, परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने पर 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा यूपी में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, गढ़मुक्तेश्वर की छात्रा थी। इसी साल 7 जनवरी को उसे कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। हमारे संवाददाता से बात करते हुए पीड़िता के पिता प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि पहली खुराक के बाद उनकी बेटी बीमार पड़ गई। उसे मेरठ के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया और उसे ठीक होने में लगभग 15-20 दिन लगे। जब वह ठीक होने के बाद स्कूल गई तो उसे वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। वह फिर से बीमार पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले पर आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य गार्गी चौहान ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ने उन्हें पहली खुराक लेने पर बच्ची के ऊपर हुए प्रभावों के बारे में लिखित रूप से सूचित नहीं किया था। हालांकि, लड़की के पिता ने दावा किया कि उसकी बेटी ने अपने एक शिक्षक को टीके की पहली खुराक लेने के बाद हुई परेशानियों के बारे में सूचित किया था। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी ने दूसरी खुराक लेने में अनिच्छा दिखाई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया, "18 फरवरी को कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई। उसे पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में रही। 29 मार्च को उसकी मौत हो गई।" बच्ची के पिता प्रमोद शर्मा ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे उसकी बेटी की मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने अब स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया है


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK