Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं

Written by  Arvind Kumar -- February 27th 2020 10:37 AM
SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं

SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं

चंडीगढ़। सतलज यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा में जुबानी जंग छिड़ गई है। एक ओर जहां पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल पर कहा कि दूसरे राज्यों को पंजाब का पानी देने के बजाय अपनी जान दे दूंगा, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के माध्यम से हरियाणा को अपने पानी का हिस्सा मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता है। [caption id="attachment_391840" align="aligncenter" width="700"]SYL Dispute |  Verbal war in Punjab and Haryana over SYL issue SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं[/caption] हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय (एससी) ने पहले ही हरियाणा के पक्ष में अपना फैसला दे दिया है कि नहर के पानी में राज्य की अपनी वैध हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पानी मिलने के लिए एसवाईएल नहर के निर्माण से संबंधित एकमात्र मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही किसी एजेंसी को कार्यान्वयन आदेश जारी करेगा, जोकि शायद केंद्र सरकार की एजेंसी हो सकती है ताकि एसवाईएल नहर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। [caption id="attachment_391841" align="aligncenter" width="660"]SYL Dispute | Verbal war in Punjab and Haryana over SYL issue SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं[/caption] वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी और उनसे एसवाईएल नहर के जल्द पूरा करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि राज्य के हित में पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: नैना चौटाला ने सदन में उठाए महिलाओं के मुद्दे ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...